एक अगस्त को पशुपति पारस वाले लोजपा गुट की पटना में बैठक, प्रिंस राज करेंगे अध्यक्षता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। LJP के पशुपति पारस वाले गुट के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि 1 अगस्त को बिहार की नवगठित राज्य कमिटी और सभी जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। उन्होंने कहा कि लोजपा की यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी। उक्त बैठक की अध्यक्षता लोजपा के सांसद प्रिंस राज करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में 33 जिलों के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शामिल होगें और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य संगठन के प्रमुख पदाधिकारी बैठक में भाग लेगें। 01 अगस्त को होने वाली बैठक के जरिये राज्य में पंचायत स्तर तक संगठन को सशक्त एवं मजबूत बनाने का खाखा तैयार किया जाएगा।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी सुप्रीमों पशुपति कुमार पारस जी ने स्पष्ट रूप से यह निर्देशित किया है कि लोजपा का संगठन बिहार में रामविलास पासवान जी के विचारों एवं सिंद्धातों को लेकर पार्टी राज्य में आगे बढ़ेगी और पासवान जी जिस तरह बिहार में पार्टी को चलाया उसी धरे पर पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता श्री अग्रवाल ने कहा कि 15 अगस्त के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जी बिहार दौरे पर आएगें और राज्य के विभिन्न जिलों में उनका कार्यक्रम लगेगा । हर जिले में वो कार्यकर्तांओं को संबोधित करेंगे।

Share This Article