NEWSPR डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने मेडिकल शिक्षा में ओबीसी के लिए 27 फीसद आरक्षण को केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा है कि बिहार के मेधावी छात्रों के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा।
पटेल ने आज यहां कहा कि यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मेडिकल शिक्षा की सभी स्नातक और स्नातकोत्तर सीटों पर नामांकन के लिए केंद्रीय कोटे में अन्य पिछड़ा वर्ग ( ओबीसी ) के लिए 27 फीसद आरक्षण की व्यवस्था कर इस वर्ग के गरीब छात्रों के लिए एक नया प्रवेश द्वार खोल दिया है। इससे केंद्रीय कोटे में स्नातक की सीटों पर 1500 और स्नातकोत्तर सीटों पर 2500 छात्रों को ओबीसी कोटे से नामांकन का लाभ मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के साढ़े पांच सौ छात्र स्नातक और एक हजार छात्र स्नातकोत्तर कोर्स में नामांकन करा सकेंगे।। आरक्षण का यह लाभ मेडिकल शिक्षा के सभी एमबीबीएस, एमडी, एमएस, डिप्लोमा, बीडीएस और एमडीएस कोर्स में मिलेगा। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( ईडब्ल्यूएस ) के लिए भी 10 फीसद सीटें आरक्षित की जाएगी।
पटेल ने कहा कि आरक्षण का लाभ मिलने से इस वर्ग के गरीब छात्र भी अपनी मेधा का परचम लहरायेंगे।