NEWSPR डेस्क। जदयू में नए अध्यक्ष के घोषणा के साथ ही बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने सत्तारूढ़ दल पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जदयू में चल रहे गुटबाजी और अंतर्कलह को लेकर ललन सिंह को अध्यक्ष बनाया गया लेकिन उनके अध्यक्ष बनने पर जदयू के दो धड़े नाखुश नजर आ रहें हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार, ललन सिंह को अध्यक्ष बनाकर उनको मंत्री न बन पाने का गम बांटना चाहते हैं जबकि ललन सिंह से मजबूत आरसीपी सिंह ने मंत्री पद पा लिया। जदयू में अंतर्कलह का स्तर इतना बढ़ा हुआ है कि अभी दल में टूट की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। निश्चित तौर पर निकट दिनों में पार्टी में बड़ी टूट होनी निश्चित है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि जदयू में अंतर्कलह को कम करने के लिए पद के रूप में रेवड़ियां बांटी जा रही है लेकिन ये सारे प्रयास विफल होंगे और जदयू की टूट निकट भविष्य में सरेआम दिखेगी।