झारखंड में सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद का मौत मामला, पाथरडीह थाना प्रभारी को किया गया सस्पेंड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड में सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पाथरडीह थाना प्रभारी को SSP ने निलंबित कर दिया गया है। उनपर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार जज को धक्का मारने वाला ऑटो के मालिक का घर पाथरडीह थाना क्षेत्र में ही है और चालक और उसका सहयोगी भी इसी इलाके का रहने वाला है, जिस ऑटो से जज उत्तम आनंद को 28 जुलाई को धक्का मारा गया था, वो ऑटो 27 जुलाई की रात चोरी हुई थी. इसकी प्राथमिकी पाथरडीह थाने में दर्ज हुई थी. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित किया गया।
28 जुलाई की सुबह धनबाद में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो के धक्के से उनकी मौत का मामला सामने आया था. झारखंड पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो और उसके ड्राइवर को धर दबोचा था। मुख्यमंत्री की पहल पर मामले के त्वरित अनुसंधान और दोषियों को दबोचने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था।
धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद की मौत मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा हो गई है. राज्य सरकार ने इसे लेकर लेटर जारी कर दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा कर दी है.

Share This Article