शेखपुरा में इलाज के दौरान युवती की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया बवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क : शेखपुरा में इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर बवाल मचाया। घटना सदर थाना क्षेत्र के दल्लू चौक की है। यहां गडडुआ गांव की एक युवती को दस्त की समस्या हुई, जिसके बाद उसे दल्लू चौक स्थित शारदा क्लिनिक में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे स्लाइन चढ़ाया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और फिर उसकी मौत हो गई।

युवती की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक पर जमकर हंगामा किया। मृतक के पिता ने कहा कि उनकी पुत्री को कोई खास बीमारी नहीं थी| लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से युवती की जान चली गयी। उनका कहना है कि इस आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

गौरतलब है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से शेखपूरा में इस तरह की कई अप्रिय घटना घटित हो चुकी हैं| लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऐसे मामले में आरोपी डॉक्टर या क्लिनिक संचालक के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है। पिछली घटनाओं को याद करें तो बरबीघा के श्रवणकुमार के क्लिनिक में एक सप्ताह के भीतर दो महिला की जान जा चुकी है और आज शेखपूरा सदर के दल्लू चौक पर एक युवती की जान चली गयी।

 

Share This Article