बिहटा के सरकारी अस्पताल में हुआ मोबाइल की रौशनी से इलाज

Patna Desk

NEWSPRडेस्क | बिहार के बिहटा से एक ख़बर सामने आई हैं | जहां मोबाइल की रौशनी में टाका और मरहम पट्टी किया गया हैं| जहां केन्द्र और राज्य सरकार स्वास्थय व्यवस्था को बेहतर बनाने का दावा कर रही है | वही राजधानी पटना से सटे बिहटा रेफरल अस्पताल में मोबाइल की रौशनी में टाका और मरहम पट्टी किया गया हैं |

बिहटा रेफरल अस्पताल में मोबाइल की रौशनी में इलाज करने का यह वीडियो लालटेन युग को याद दिला रहा है,जहां बिजली आपूर्ती काफी कम समय के लिए रहती थी,पर वर्तमान में इस रेफरल अस्पताल में बिजली के साथ ही जेनरेटर का भी इंतजाम है पर न जाने यहां के अस्पताल के इस ऑपरेशन थियेटर में अंधेरा क्यों छाया रहता है। मोबाइल की रौशनी में इलाज का यह वीडियों वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर कई तरह के सवाल उठ रहें हैं पर यहां के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थय विभाग को अधिकारियों को इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए क्योकि हर तरह की सुविधा रहने के बावजूद इलाज के दौरान मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Share This Article