सावन की आख़िरी सोमवारी पर भी नहीं दिखी उमानाथ धाम पर श्रधालुओं की भीड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने गंगा घाटों पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। गंगा घाट पर बसे उमानाथ धाम में सावन की आख़िरी सोमवारी पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को नहीं मिला । आज सुबह से ही उमानाथ धाम में एसडीएम, एसडीपीओ, डीसीएलआर एवं पुलिस के जवान तैनाथ दिखे । सुरक्षा कारणों को मद्दे नज़र रखते हुए अनुमंडल प्रशासन द्वारा उमानाथ धाम के सभी दुकानों को तत्काल बंद करा दिया गया है, वही प्रशासन ने सख्ती देखता हुए कानून की उल्लंघन करने वाले लोगों के कई वाहन को भी जप्त किया है। एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि अभी करोना काल को लेकर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मंदिर में ताले लगा दिए गए हैं। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एसडीएम ने स्थानिये लोगो से अपील की है की लोग अपने घर में ही स्नान करें और गंगा घटो पर जाने से बचे, थोड़ी सी असावधानी के कारण कोई बड़ी घटना घट सकती है।

TAGGED:
Share This Article