News PR Live
आवाज जनता की

डीपीओ पर सेविकाओं ने प्रताड़ना और वसुली का लगाया आरोप, न्याय की मांग की।।

खगड़िया परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की बैठक प्रखंड मुख्यालय के पार्क में आयोजित की गई। वहीं इस बैठक की अध्यक्षता सेविका सहायिका संघ के जिला महासचिव कुमारी निर्मला ने किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

NewsPRLive – खगड़िया परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की बैठक प्रखंड मुख्यालय के पार्क में आयोजित की गई। वहीं इस बैठक की अध्यक्षता सेविका सहायिका संघ के जिला महासचिव कुमारी निर्मला ने किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

जहां बैठक में दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित हुए। वहीं बैठक के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने डीपीओ पर प्रताड़ना और अभद्रता का आरोप लगाया। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा दो दो हजार रुपए की रिश्वतखोरी का भी आरोप लगाया।

कई आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ और महिला परीक्षाओं पर वसूली का आरोप लगाया।जबकि वहीं मौजूद सेविका सहायिका के जिला महासचिव कुमारी निर्मला व अन्य अधिकारी ने कहा कि वे लोग जिलाधिकारी से मिलकर इस बात को रखेंगे। फिर भी यदि सुधार नहीं होगा तो वे इस मामले को राज्य स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.