प्रधानमंत्री मोदी के लिए वृंदावन के आश्रम की विधवा महिलाओं ने तैयार की 501 रक्षासूत्र वाली खास राखियां, PMO पहुंचेगी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उत्तर प्रदेश वृंदावन के सागरभग्नि आश्रम में रहने वाली विधवा महिलाओं ने राखी बनाई है। वह इस साल यह राखी पीएम मोदी को भेजेंगी। इस साल कोरोना के कारण वह प्रधानमंत्री को अपने हाथों से राखी नहीं बांध पाएंगी। इसलिए शनिवार को विधवा महिलाओं द्वारा बनाई गई राखी प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी जाएंगी।

आश्रम में रहने वाली महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के साथ रेशम के धागों से 501 खास राखियां तैयार की हैं। उन्होंने वृंदावन थीम वाले फेस मास्क भी बनाए हैं। राखियां तैयार करने के लिए 50 महिलाओं ने 10-10 के ग्रुप में 5 दिन तक काम किया है।

प्रधानमंत्री को साक्षात राखी न बांध पाने के कारण महिलाएं थोड़ी निराश हैं। लेकिन उन्हें खुशी भी है कि वह अपने हाथों से बनाए राखी प्रधानमंत्री को भेज रही। सुलभ इंटरनेशनल की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा का कहना है कि कुछ राखियों में प्रधानमंत्री का मास्क वाला फोटो भी लगाया गया है। असम की रहने वाली 76 साल की छवि दासी और छत्तीसगढ़ की ऊषा 2019 तक प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को राखी बांधती थीं।

Share This Article