NH-103 के रूट में जंदाहा बाईपास निर्माण के लिए भारत सरकार की स्वीकृति, 52.86 करोड़ रूपए की राशि से बनेगा बाईपास

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के NH-103 के रूट में जंदाहा बाईपास निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी गई है। भारत सरकार ने राज्य सरकार द्वारा जंदाहा बाईपास निर्माण का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए 52.86 करोड़ की राशि देने की बात कही है। बता दें कि पटना को दरभंगा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-103 महत्वपूर्ण रोड है। दरभंगा हवाई अड्डा के चालू होने के बाद इस रोड का महत्व और भी बढ़ गया है।

इस पथ पर जंदाहा में तीखा मोड़ है, लेकिन बसावट के कारण सड़क चौड़ीकरण करना संभव नहीं है। इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जंदाहा बाईपास निर्माण का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था, जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है।

वहीं राशि की स्वीकृति मिलने के बाद मुआवजा भुगतान की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस प्रकार अगले दो सालों में जंदाहा बाईपास का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है। गौरतलब है कि सुगम यातायात के लिए बाईपास का निर्माण राज्य सरकार द्वारा घोषित सात निष्चय-2 का हिस्सा है। इस बाईपास के लिए निर्माण से पटना से हाजीपुर होते हुए दरभंगा तक की तेज गति से सुगम यात्रा संभव होगी एवं जंदाहा शहर को विकसित होने का रास्ता मिलेगा।

Share This Article