NEWSPR डेस्क। पूर्णिया में शुक्रवार को कसबा विधायक मो अफाक के घर पर विधायक अफाक आलम की अध्यता में कॉंग्रेस कमिटी की एक बैठक आयोजीत की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सुपौल के पूर्व सांसद सह कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन मौजूद थी. इस बैठक की मंच संचालन पूर्व उप प्रमुख यासीन साहब ने की वहीं इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन एवं कसबा विधायक मो अफाक आलम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया.
वही इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन ने कहा कि हम बहू बनकर आए थे और बेटी बन कर रहे हैं और आगे भी बेटी बनकर रहेंगे. पूर्णिया से हमारा रिश्ता बहुत ही पुराना है. और जितना सम्मान हमें पूर्णिया में मिलती है. देश के किसी कोने में ऐसे सम्मान नहीं मिलती है. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों तक देश को संजोया है. भाजपा की सरकार कहते हैं कि कांग्रेस ने 60 सालों तक देश के लिए कुछ नही किया. जरा हम पूछना चाहते हैं कि अगर कांग्रेस ने 60 सालों तक कुछ नहीं किया है तो आप फिर बेच क्या रहे हैं. जहां तक की अब भाजपा सरकार नेशनल हाइवे को भी निजीकरण करने जा रहे है. बात अगर महंगाई पर करना चाहो तो आप की बात टाल दी जाती है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव जी बिहार की आवाज बन कर आगे आई तो उन्हें तानाशाही रवैया दिखाकर जेल भेज दिया गया. लेकिन मैं कहना चाहता हूं की जिन्होंने पप्पू यादव जी को जेल के अंदर रखने की कोशिश की है उन्होंने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने की काम किया है।
पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट…