News PR Live
आवाज जनता की

बाढ़ पुलिसकर्मियों की दिलेरी, जान की बाजी लगाकर पकड़ा शराब से भरा ट्रक, शराब की अबतक की सबसे बड़ी खेप जब्त

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है उसके बावजूद भी शराब तस्कर अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे। इसी कड़ी में बाढ पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक सीमेंट भरे ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब मुंगेर से पटना ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष संजीत कुमार पूरे दलबल के साथ सविता सिनेमा हॉल के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी। थोड़े ही देर में उक्त ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास पुलिस द्वारा किया गया। लेकिन ट्रक चालक ने तेफ रफ्तार से ट्रक को भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रका का पीछा किया और ओवरटेक करते हुए भुनेश्वरी चौक के पास ट्रक को घेर लिया । इसके बाद भी ट्रक ड्राइवर नहीं माना, वहां पुलिस को चकमा देकर स्टेशन रोड की तरफ भागने की कोशिश की। फिर पुलिस की टीम ने ट्रक का पीछा किया । ओवरटेक करते हुए विश्वकर्मा मंदिर के पास पुलिस ने ट्रक को रोकवाने की कोशिश की, ट्रक चालक ने पुलिस वाहन में ही टक्कर मार दिया। पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि वाहन में सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। इतना होने के बाद भी पुलिस की टीम ने हिम्मत नहीं हारी और ट्रक का पीछा करते रहे। अंतत: ट्रक को पुलिस ने पकड़ ही लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। जब ट्रक की जांच की गई तो पूरा ट्रक विदेशी शराब से भरा हुआ था। ट्रक से 497 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत 6 लाख रुपये आंकी जा रही है। बाढ़ पुलिस ने शराब की इतनी बड़ी खेप पहली बार बरामद किया है। ASP अमरीश राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस मुहिम में शामिल सभी पदाधिकारियों को सम्मानित करने की भी बात कही है

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.