पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल के कार्यकारिणी समिति की बैठक, कई बिंदुओं पर हुआ विचार विमर्श

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल के कार्यकारिणी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।


पाटलिपुत्र बस टर्मिनल परिसर में सीसीटीवी की व्यवस्था किए जाने के संबंध में।
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पटना के संचालन हेतु आवश्यकता आधारित नए पदों के सृजन के संबंध में।
यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने हेतु ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था करने।
पटना डेहरी प्रोजेक्ट को सुधा पार्लर निर्माण हेतु 12×12 फीट भूखंड उपलब्ध कराने के संबंध में।
गेल इंडिया को सीएनजी रिफिलिंग हेतु भूखंड उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड को फ्युएल स्टेशन अधिष्ठापन हेतु 50 मी×30मी भूखंड उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के नवनिर्मित block-d व्यावसायिक प्रतिष्ठान हेतु भवन में दुकान आवंटन की प्रक्रिया का निर्धारण के संबंध में।
बैरिया, पहाड़ी पर एनएचएआई द्वारा कराए जा रहे कार्यों के संबंध में।
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से बैरिया पहाड़ी तक आरसीडी द्वारा कराए जा रहे कार्य के संबंध में।
उक्त बिंदुओं के तहत विचार विमर्श किया गया तथा कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

Share This Article