बिहार में मौसम की मार से परेशान हुए लोग, वज्रपात से फिर गई 12 लोगों की जान

Sanjeev Shrivastava

पटनाः बिहार में एक तरफ कोरोना अपना प्रकोप दिखा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आकाशीय बिजली भी कहर बनकर लोगों पर टूट रही है। बता दें आपको कि बुधवार को एक बार फिर से बिहार में वज्रपात से 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बता दें आपको कि बारिश के साथ वज्रपात का कहर इस बार बिहार पर ज्यादा बरप रहा है। पिछले कई दिनों से बिहार में वज्रपात से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार को एकबार फिर प्रदेश में आसमान से मौत बरसी है। जिसमें अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है।

आपको बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिहार के अलग-अलग 5 जिलों में 12 लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा बेगूसराय जिले में 7 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही भागलपुर में 1, मुंगेर में 1, कैमूर में 1, जमुई में 1 और गया जिले में 1 लोगों की जान वज्रपात के कारण गई है।

बता दें आपको कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद लगातार लोगों से सरकार अपील कर रही है कि वह अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें, अगर मौसम विभाग कोई अलर्ट जारी करता है तो उसे गंभीरता से पालन करें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में पिछले कुछ दिनों में वज्रपात से लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद सरकार ने 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा भी की है। वहीं बुधवार को बिहार में और 12 लोगों की जान वज्रपात के कारण चली गई है। बता दें आपको कि बिहार इन दिनों दो तरफा मार झेल रहा है। इन दिनों एक तरफ कोरोना का संकट बिहार मं बढ़ते जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मौसम की मार भी लोग बिहार में झेल रहे हैं। एक तरफ बारिश के कारण लोग परेशान हैं, जल जमाव की समस्या है, वहीं दूसरी तरफ वज्रपात से लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं। कई लोग घायल भी हो रहे हैं।

Share This Article