सीतामढी के बीएसएफ जवान की श्रीनगर में कोरोना से मौत

Sanjeev Shrivastava


सौरव, सीतामढी
सीतामढी: जिले के एक बीएसएफ जवान आनंद कुमार सिंह की मौत श्रीनगर के पठान चौक में कोरोना से हो गयी है। जवान के मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक जवान परसौनी थाना क्षेत्र के रमुनि गांव निवासी थे और लॉकडाउन के दौरान अपने गांव में ही थे। गत पांच जून को ही वह गांव से श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे और अब उनकी मौत की खबर आ गई। मौत की सूचना मिलने के बाद जवान के बड़े भाई, उनकी पत्नी और पुत्र श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं।

प्राप्त खबर के अनुसार जवान 10 वर्षों से श्रीनगर के पुलवामा और आसपास के क्षेत्रों में तैनात थे और गत रविवार को उन्होंने अपनी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत कर परिवार के समाचार की जानकारी भी ली थी। जवान के बडे भाई ने बताया कि आनंद के मौत का कारण कोरोना संक्रमण बताया है। पांच जून को वह श्रीनगर के लिए रवाना होने के दौरान वह दिल्ली में 14 दिनों तक वह क्वॉरेंटाइन में भी रहे। उसके बाद वह श्रीनगर गए। तब से ड्यूटी पर तैनात थे। जवान के परिजनों से जदयू जिलाध्यक्ष सह विधायक पति राणा रणधीर सिंह ने मुलाकात की और जवान के मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। राणा रणधीर सिंह ने बताया कि बीएसएफ जवान आनंद कुमार सिंह शहीद हुए हैं। उनकी शहादत बेकार नहीं जाने देंगे।

Share This Article