COVID-19 UPDATE: भारत में बुधवार को कोविड-19 के 41,965 नए मामले, 460 लोगों की जान गई

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं. बता दे की सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत ने बुधवार को 24 घंटे में 41,965 कोविड मामले दर्ज किए गए, जो मंगलवार की तुलना में 35.6% अधिक है ,बता दें, मंगलवार को 350 लोगों की मौत के तुलना में बुधवार को 460 लोगों की मौत हुई है. वहीं आपको बता दें की दुनिया में अब तक 21 करोड़ 77 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं। बता दे की इस वायरस से 45 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी जा चुकी हैं . भारत में कोविद-19 के मामले अब घट रहे हैं. तो वहीं टोटल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 28 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,28,10,845 हो गई है. बुधवार को समाप्त 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 41,965 नए मामले सामने आए हैं। इस एक दिन में 33,964 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 460 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 19 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.39 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 78 हजार से अधिक है। जबकि झारखंड में बुधवार को कोविड के 27 नए केस सामने आए हैं. राज्य में 20 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 24 घंटे में कोई भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. राज्य में अब तक कोरोना के कुल 3,47,894 मामले सामने आ चुके हैं. बता दे की फिलहाल एक्टिव केस 137 हैं।

Share This Article