NEWSPR डेस्क। पटना में 6 और 7 सितंबर को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिला में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने और शत प्रतिशत लोगों को टीका देने पर चर्चा की गई। मेगा स्पेशल ड्राइव में 6 सितंबर के लिए डेढ़ लाख और 7 सितंबर के लिए भी डेढ़ लाख के लक्ष्य का निर्धारण किया गया है अर्थात इस अभियान के तहत 2 दिनों के लिए 3लाख का लक्ष्य निर्धारित है। लक्ष्य को पूरा करने के लिये जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये।
-रविवार को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माइक्रो प्लान तैयार करेंगे। इसके तहत सेशन साइट का चयन, टीम का गठन, टीम का टैगिंग, मोबिलाइजेशन, सेशन साइट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की ससमय उपस्थिति, वैक्सीनेशन एवं डाटा एंट्री की फुलप्रूफ व्यवस्था आदि बिंदुओं की तैयारी सुनिश्चित करेंगे।
– सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माइक्रो प्लान तैयार करने और समन्वय स्थापित करने हेतु प्रखंड स्तरीय अधिकारियों प्रखंड विकास पदाधिकारी/ सीडीपीओ /बीपीएम जीविका/ बी ई ओ के साथ बैठक करेंगे।
– सभी एसडीओ को प्रखंड वार प्लान के बारे में फुलप्रूफ व्यवस्था करने तथा मॉनिटरिंग करने का सख्त निर्देश।
– रविवार को ही संध्या 6:00 बजे जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लिया जाएगा।
– सेशन साइट पर एएनएम एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सख्त निर्देश।
– आशा/ सेविका /जीविका के माध्यम से मोबिलाइजेशन का कार्य कराने का निर्देश। प्रथम डोज लेने के उपरांत द्वितीय डोज के लिए बचे हुए व्यक्तियों को प्रेरित कर टीकाकृत करने हेतु विशेष बल देने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रथम डोज के लिए भी लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने का निर्देश दिया गया।
– वैक्सीनेशन के साथ-साथ डाटा एंट्री का प्रत्येक सेशन साइट पर फुलप्रूफ व्यवस्था करने का निर्देश।
– 40 टीका एक्सप्रेस को भी इस अभियान से जोड़ने का निर्देश।
– नुक्कड़ नाटक एवं टीकाकरण टीम युक्त 4 बस को भी स्पेशल ड्राइव मैं शामिल करने का निर्देश।
बैठक में अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी श्री एसपी विनायक सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी सीडीपीओ सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी संबद्ध थे।