घर में नहीं थी कोई सुविधा, फिर भी मैट्रीक परीक्षा में मिली शानदार सफलता, कुछ ऐसी है ऑटो चालक की बेटी की कहानी

Sanjeev Shrivastava

रांची : दिल से की गई मेहनत बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। सफलता अमीरी और गरीबी देखकर नहीं आता, सफलता तो मेहनत करने से मिलती है। सुविधाओं के अभाव में अपनी मेहनत की बदौलत एक ऑटो चालक की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर इसकी मिसाल पेश किया है।

रफत आरा मैट्रिक की परीक्षा में 90.80 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है. रफत आरा के पिता मोहम्मद शमीम अंसारी एक ऑटो चालक हैं और ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बेटी रफ्तार सुविधाओं के अभाव के बावजूद मेहनत करना नहीं छोड़ा और अपनी मेहनत के दम पर मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है।

घर पर की तैयारी

रफत ने बताया कि वह घर में रहकर ही अपनी तैयारी करती थी. साथ में घर के कामकाज में भी हाथ बटाती थी। लगातार मेहनत से यह सफलता हासिल की है. रफत को उर्दू में 87, इंग्लिश में 91, मैथ में 100, साइंस में 86, सोशल साइंस में 90 और हिंदी में 82 अंक हासिल किया है।

Share This Article