पटना: रिटायर्ड DSP के बेटे ने अपने ही पिता को लगाई लाखों की चपत, फर्जी साइन पर पास करवाया लाखों का लोन, पिता ने दर्ज की शिकायत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के रिटायर्ड डीएसपी ने एसकेपुरी थाने में अपने बेटे के खिलाफ फ्रॉड, धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि बेटे ने फर्जी तरीके से उनके साइन लेकर लाखों रुपए का लोन पास करवाया। यह लोन बोरिंग रोड स्थित एक्सिस बैंक शाखा से पास हुआ है। इस बात की जानकारी जब उन्हें मिली तो वह चौंक गए। साल 2020 के अगस्त में ही बेटे ने लोन पास करवाया था।

रिटायर्ड डीएसपी राम सागर शर्मा ने अपने इकलौते बेटे पारिजात मनु पर फर्जी हस्ताक्षर कर एक्सिस बैंक से 28.87 लाख रुपये लोन पास कराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मनु के नाम पर कोई संपत्ति नहीं है और फर्जी तरीके से यह लोन पास करवाया गया है।

इतना ही नहीं उन्होंने बैंक के अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। एसकेपुरी थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के मुताबिक 25 अगस्त 2020  को रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने फर्जी साइन कर लोन पास करावाया है ऐसा आरोप डीएसपी ने अपने बेटे पर लगाया है। ये लोन पुलिस कॉलोनी में जमीन के नाम पर लिया गया है, जो कि ब्रह्मपुरा के पास चार कट्ठा का प्लॉट है। वहीं पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article