CORONAVIRUS UPDATE: दो दिन बाद फिर बढ़े मामले, 24 घंटे में सामने आए 37,875 नए मरीज, 369 मरीजों की हुई मौत

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। देशभर में कोरोना वायरस के मामलों मंगलवार के मुकाबले बुधवार को फिर इजाफा दर्ज किया गया है। बता दें कि देश में पिछले एक दिन में 37,875 नए मामले आने के कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,30,96,718 पहुंच गई है. इसके अलावा 369 मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 4,41,411 पर पहुंच गई हैं। कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि केरल और महाराष्ट्र में संख्या बढ़ने की वजह उच्च स्तर का परीक्षण है। वहीं कुछ विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह तीसरी लहर है जिसकी सभी ने भविष्यवाणी की थी। महामारी एवं संचारी रोग विभाग के प्रमुख डा. समीरन पांडा ने कहा कि देश में तो तीसरी लहर के कोई सीधे संकेत नहीं मिल रहे हैं लेकिन कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामले इसकी आहट दे रहे हैं। बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17,53,745 सैंपल टेस्ट किए गए थे. जिसके बाद टेस्टिंग की कुल तादाद बढ़कर 53,49,43,093 हो गई है. साथ ही देश में अब तक 70,75,43,018 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 78,47,625 लोगों को पिछले 24 घंटे में वैक्सीन लगाई गई। बता दें कि अभी तक इस महामारी से 4,41,411 लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें से 1,37,897 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,441 की कर्नाटक, 35,055 की तमिलनाडु, 25,083 की दिल्ली, 22,863 की उत्तर प्रदेश, 21,820 की केरल और 18,522 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।

Share This Article