NEWSPR डेस्क। बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में तीज को लेकर बिहार बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है l महिलाएं सोलह श्रृंगार के सामानों की खरीदारी में जुट गई है lशहर के आलमगंज, चौक बाजार ,भराव पर समेत सभी इलाकों में महिलाएं अपने मनपसंद सामानों की खरीदारी कर रही है। भरावपर स्थित शगुन श्रृंगार के संचालक सुधांशु का कहना है कोरोना के बाद पहली बार तीज में रौनक लौटी है मगर खरीदारों में वह जोश नहीं दिख रहा है जो पूर्व में हुआ करती थी।
दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन का असर इस बार के बाजार में दिख रहा है, बावजूद इसके महिलाएं तीज के लिए काफी उत्साहित दिख रही हैं। खरीदारी करने आई वंदना का कहना है कि इस बार हम लोग उतनी खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं जितनी कि पूर्व में किया करते थे । यानी सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि लॉकडाउन का असर इस बार तीज के बाजार में साफ दिख रहा है।