NEWSPR डेस्क। बिहार में बच्चों के स्वास्थय में हो रही भारी गड़बड़ी को लेकर राज्य के सभी डॉक्टर्स को अलर्ट किया गया है। बीते कुछ दिनों से बच्चों में वायरल बीमारी की संख्या बढ़ने को लेकर स्वास्थय विभाग अलर्ट पर है। राज्य के लगभग सभी अस्पतालों और डॉक्टर्स को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट किया गया है। विभाग ने डॉक्टर्स की टीम को बच्चों के इलाज को प्राथमिकता में रखते हुए उनकी सही तरीके से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम को गोपालगंज, सिवान और मुजफ्फरपुर भेजा गया है। विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीते दिनों में बच्चों के सर्दी, जुकाम, फीवर, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ,न्यूमोनिया आदि से संबंधित अस्पतालों में बड़ी संख्या में केस आए हैं। जिसे लेकर जिला के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।
वहीं पटना मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, भागलपुर एवं अन्य जिलों में बच्चों के अस्पतालों में भर्ती होने के साथ साथ उन्हें खास अलर्ट किया गया है। बच्चों के बेहतर इलाज को प्राथमिकता बनाते हुए उनकी देखरेख में चिकित्सकों को हमेशा ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों में बच्चों के स्वास्थय से जुड़े कई मामले अस्पतालों में आ चुके हैं। वहीं इन्में से कई बच्चों की मौत भी हो गई है।