सुशील कुमार, भागलपुर
भागलपुर: कोरोना की बढ़ते संक्रमण को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने जिले में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। सरकारी और गैर सरकारी सभी संस्थानों को बन्द करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान वेवजह कोई भी घर से नहीं निकले, इसे सुनिश्चित करने के लिए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह काफी संख्या में पुलिस बल के साथ भागलपुर स्टेशन चौक पहुंचे और शहर के भीड़ वाले इलाके में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। सिटी एसपी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति वेवजह घर से न निकले और प्रशासन को सहयोग करे ताकि कोरोना जैसे महामारी से बच सके।