अजित सोनी, गुमला
गुमला: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच गुरूवार को शहर के बीचोबीच अवस्थित ज्योति संघ के समीप से एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद मरीज को सदर अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
प्राप्त खबर के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित रहने के कारण इलाहाबाद बैंक में अधिकारी पद पर तैनात युवक ने स्वतः टेस्ट कराया था, जिसमें पॉजिटिव रिजल्ट की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रशासन ने बैंक अधिकारी को बेहतर ईलाज के लिए कोविड सेंटर में भर्ती किया है।इधर कोरोना पॉजिटिव केस डिटेक्ट होने के साथ ही पड़ोसियों में भय और दहशत व्याप्त है। मुहल्लेवासी पूरे इलाके के प्रॉपर सेनेटाईजेशन की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि गुमला जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 116 मामले चिन्हित हुए हैं, जिसमें से एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है। वहीं कुल 111 संक्रमितों का रिपीट टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर स्वास्थ्य विभाग के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है। अब जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की कुल संख्या महज चार रह गई है।