NEWSPR डेस्क। पटना के मीठापुर स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा लगातार प्रदर्शन के बाद आखिरकार छात्रों की मांग मान ली गई है। फर्स्ट ईयर के बीटेक छात्रों की मांग मानते हुए शिक्षा विभाग ने उन्हें प्रमोट कर करने का फैसला किया है। छात्रों को प्रमोट करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
दरअसल कई दिनों से आर्यभट्ट कॉलेज के बीटेक के छात्रों ने एग्जाम में प्रमोट करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि उन्हें कॉलेज में कुछ पढ़ाया नहीं गया है। तो परीक्षा भी न ली जाए। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत अगले महीने बीटेक के सेमेस्टर एग्जाम होने वाले थे जिसे रद्द करके छात्रों को अगले साल के लिए प्रमोट कर दिया गया है।
मंगलवार को ही भारी तादाद में छात्र प्रदर्शन करने मीठापुर स्थित विश्वविद्यालय पहुंचे थे। कोरोना के कारण लंबे समय से कॉलेज बंद होने के बाद कॉलेज खोल दिए गए हैं। जिसके बाद एग्जाम का शेड्यूल निकाला गया था।