NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव को लेकर वर्तमान जनप्रतिनिधियों के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के टोटकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इन टोटकों में सबसे ज्यादा कारगर शराब साबित होता है। तभी तो पंचायत चुनाव आते ही शराब के धंधेबाज शराब की खेप को एकत्रित करना शुरू कर दिया है। लेकिन उत्पाद विभाग भी पंचायत चुनाव से पूर्व से ही अपनी कमर कसते हुए शराब माफियाओं को सबक सिखाना शुरू कर दिया है, तभी तो पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही उत्पपाद विभाग लगतार शराब की बड़ी-बड़ी छे जप्त करना भी शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा रविवार की अहले सुबह पा चोरसुआ बकरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। उत्पाद अवर निरीक्षक रश्मि आनंद ने बताया कि पंचायत चुनाव में से खपाने के लिए ही पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के चोरसुआ बकरा इलाके में ट्रक के तहखाने में शराब को छुपा कर लाया गया था लेकिन इस शराब को पंचायत चुनाव में खपने से पूर्व ही जप्त कर लिया गया इस मामले में ट्रक को जप्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
नालन्दा से ऋषिकेश की रिपोर्ट…