NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के भोरे प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। बुधवार को इस चुनाव को लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता किया। प्रेस वार्ता के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पंचायत चुनाव से संबंधित कई गाइडलाइन भी जारी किया।
डीएम ने पत्रकारों से बताया कि भोरे प्रखंड में 16 सितम्बर से 22 सितंबर तक नाम निर्देशन की अवधि रहेगा। स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। जबकि 27 सितंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा। 27 सितंबर को ही लोगों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा, जबकि 8 अक्टूबर को यहां मतदान होना है।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहाकि भोरे में जिला परिषद पद के लिए 2, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 17, पंचायत समिति सदस्य के लिए 24, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 17 , ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 238 ग्राम, कचहरी पंच के लिए 238 यानी कुल मिलाकर 536 पदों के लिए मतदान होना है। भोरे में कुल 238 मतदान केंद्र होंगे। जहां सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 10 है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 248 है। भोरे में कुल 1 लाख 30 हजार 794 वोटर है। जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 67 हजार 3 है, जबकि महिला वोटरों की संख्या 63 हजार 781 है.
जहां मजिस्ट्रेट और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। यहां पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में मतदान कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट…