औरंगाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंचायत चुनाव में शराब वितरण की योजना को किया फेल, 2 लोग गिरफ्तार, 47 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। लगातार गलत गतिविधियों को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पंचायत चुनाव में शराब वितरण की योजना बना रहे दो अपराधियों को धर दबोचा है। इसके साथ ही पुलिस ने दो जिंदा कारतूस, 1 स्कॉर्पियो, बाइक तथा 47 लीटर देशी तथा 42 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।

औरंगाबाद पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता उलंघन एवं अवैध शराब के सेवन, परिवहन तथा वितरण की रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनो अपराधियों के पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस, 1 स्कॉर्पियो बाइक तथा  47 लीटर देशी तथा 42 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गया दाऊदनगर रोड स्थित जेल के पास रात दो अपराधियों द्वारा शराब वितरण की योजना बनाई जा रही थी। जिसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाऊदनगर के नेतृत्व में पकड़ा गया।

वहीं पकड़े गए अपराधियों की पहचान दाऊदनगर के अजीत कुमार और संदेश आरा के प्रकाश कुमार के रूप में की गई है। एसपी ने बताया कि इस छापेमारी में स्कार्पियो जप्त कर लिया गया है। जिसमे तहखाने बनाकर शराब छुपाई गई थी। इन अपराधियों के पास से एक बाइक एक देसी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article