राजू वर्मा, बाघमारा
बाघमारा: बाघमारा के जोगता स्थित पानी टंकी के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने बाधित जलापूर्ति की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जलापूर्ति प्रबन्धन कम्पनी एलएंडटी कम्पनी और पम्प कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जामाडोबा जलापूर्ति योजना के तहत इस टंकी से आस-पास के दर्जनों गांव को पानी दिया जाता है।
ग्रामीणों की माने तो इस पानी टंकी द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति लगभग 15 दिनों से बाधित है। जिससे करीब पचास हजार की आबादी प्रभावित है। इस समस्या को लेकर सीएम हेमन्त सोरेन को ट्वीट के माध्यम से सूचित किया गया। धनबाद डीसी को अवगत कराने के बाद आश्वासन भी मिला पर समस्या ज्यों की त्यों है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही जलापूर्ति नहीं की गई तो सड़क पर उतरकर उग्र आन्दोल किया जाएगा।