NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में मंगलवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में अधीक्षक राकेश रंजन ने नेत्तुर टेक्निकल ट्रेनिंग फ़ाउंडेशन बेंगलुरु के सहयोग से दो दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया। इस जॉब कैंप का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया। बता दें कि इस जॉब कैंप में 553 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिनमें 448 लोगों ने एनसीएस पोर्टल पर निबंधन के लिए आवेदन जमा किया ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कंपनी के प्रतिनिधियों का पूर्वी चंपारण की धरती पर स्वागत करते हुए अनुरोध किया कि वे इस तरह का लगातार कैंप मोतिहारी में लगवाएं। इसमें उन्हें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिअ उन्होंने श्रम अधीक्षक सह जिला नियोजन पदाधिकारी तथा उनके पूरी टीम को धन्यवाद किया। इसके साथ ही इस तरह के कार्यक्रम को लगातार करवाने के लिए निर्देश दिए।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट