पटना न्यूज: एसके पुरी में रिटायर्ड कर्मी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने कॉन्स्टेबल के बेटे समेत 3 को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अभी फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के एसके पूरी में बीते दिनों रिटायर्ड कर्मी राकेश कुमार के घर पर हुए पांच राउंड फायरिंग के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कॉन्स्टेबल के बेटे प्रिंस पांडे समेत 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना का दूसरा सहभागी जमीन कारोबारी अमित कुमार अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने उनके पास से पांच खोखा दो बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किया है।

बता दें कि जमीन कारोबारी अमित कुमार के कहने पर ही प्रिंस पांडे ने फायरिंग की थी। राकेश कुमार उर्फ गुड्डू और अमित कुमार का किसी जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। जिसके एवज में दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह फायरिंग की गई थी। इसका सौदा डेढ़ लाख में हुआ था।

वहीं आरोपी प्रिंस पांडे के अकाउंट में अमित कुमार ने 68 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। घटना कारित करने समय सहयोगियों ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने मामसे की छानबीन करते हुए प्रिंस पांडे समेत तीन को गिरफ्तार किया। वहीं अमित कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच खोखा दो बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है।

बता दें कि 5 दिन पहले कुछ बाइक सवार बदमाशों ने एक मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। वह मकान रिटायर्ड कर्मी राकेश कुमार का था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। गोली मकान की खिड़की को निशाना बनाकर चलाई गई जिसमें खिड़की का शीशा टूटा था। वहीं घटना के बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में लगी थी जिसका आज पर्दाफाश हुआ है।

Share This Article