मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौं’दा, मौके पर दर्दनाक मौत, बेटी से मिलने जा रहा था व्यक्ति

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अहियापुर के झपहा में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बेटी के घर जा रहा था। जिस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार की पहचान सीतामढ़ी के राम बहादुर सिंह के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर के एमकेएमसीएच भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए अहियापुर थाना पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को झपहा में रोड दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

वहां एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया था। जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article