मोतिहारी में सेवा समर्पण पखवाड़ा : भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 71 युवा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को भाजपा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण पखवाड़ा के रुप में मना रही। इस अवसर पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। रेड क्रॉस के नेतृत्व में कार्यकर्तां ने एक निजी नर्सिंग होम में आयोजित शिविर में रक्तदान किया है। जिस का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्वी चम्पारण के सांसद राधामोहन सिंह ने किया।

उद्घाटन के अवसर पर राज्य सरकार के गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार,पीपरा के विधायक श्यामबाबू यादव मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से देश की सता सम्भालने के दिन 7 अक्टूबर तक भाजपा सेवा समर्पण पखवाड़ा मना रही है। सात अक्टूबर को प्रधानमंत्री के सेवा के 20 साल पूरा हो रहे है। इस दौरान पार्टी विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य कर रही है।

इसी क्रम में आज भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। जो प्रधानमंत्री को समर्पित है। आज 71 युवा कार्यकर्ता रक्तदान करेंगें। जिससे खून की कमी को पूरा करने में सहायता मिलेगी। राधामोहन सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस लोगों को खून की उपलब्धता कराती है,फिर भी खून की कमी बनी रहती है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस कमी को पूरा करने में सहायक की भूमिका निभा रहे रहे है। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश में भाजपा कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article