बालू माफियाओं पर नकेल कस रही नालंदा पुलिस, ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान चार वाहन लहेरी जब्त, तीन चालक भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के अलग अलग थाना क्षेत्रों में एएसपी अभियान मुकेश कुमार के द्वारा बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर करवाई की गई। इस करवाई में माइनिंग विभाग की टीम भी शामिल थी। करवाई के दौरान एएसपी अभियान मुकेश कुमार द्वारा पावापुरी थाना क्षेत्र इलाके से अवैध तरीके से बिना चालान के चार वाहन,लहेरी व बिहार थाना इलाके से दो दो वाहन को जब्त किया।

इसके साथ अवैध तरीके से बालू ढुलाई में शामिल 3 साल को को भी गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि पूरे जिले में बालू माफिया अवैध तरीके से बालू की ढुलाई कर रहे है। हालांकि पुलिस द्वारा लगातार करवाई भी की जा रही है। आज की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। वहीं माइनिंग विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में बालू माफियाओं के द्वारा लगातार बालू की ढुलाई कर राज्य सरकार को राजश्व की क्षति पहुँचा रहे है।

हालांकि इस कार्रवाई के दौरान तीन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ चल रही है। गिरफ्तार सभी चालकों के ऊपर आईपीसी धारा के तहत चोरी और और माइनिंग एक्ट के तहत अगर तक कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article