बिहार पंचायत चुनाव : भागलपुर में जगदीशपुर प्रखंड के वोटों की हो रही काउंटिंग, जिलाधिकारी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग, 1465 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में 29 सितंबर को हुए पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सबौर बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी परिसर में शुरू हो गया है, सुबह से ही जगदीशपुर प्रखंड के सभी 14 पंचायत के प्रत्याशी और उनके काउंटिंग एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंचने लगे, मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पर काफी गहमागहमी का माहौल देखा जा रहा है।

जिलाधिकारी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग : मतगणना में कोई दिक्कत न हो, इसके लिये जिलाधइकारी खुद मतगणना का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी 14 पंचायतों का परिणाम देर रात तक घोषित हो जायेगी। साथ ही उन्होंने मतगणना के दौरान पूरी सुरक्षा का दावा किया है।

1465 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज : हम आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कुल 6 पदों के लिए हुए चुनाव में जहां 4 पदों पर मतदान की प्रक्रिया ईवीएम मशीन से पुरी की गई थी, वहीं 2 पदों पर बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई थी ,और पहली बार बोगस मतदान रुकने को लेकर बायमेट्रिक सिस्टम से मतदान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कराया गया था। जगदीशपुर प्रखंड के 14 पंचायत के अलग-अलग पदों पर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे कुल 1465 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

 

Share This Article