NEWSPR डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार तेजप्रताप यादव को सलाह दी है कि अपने पिता को पारिवारिक कैद से रिहाई दिलाने के लिये सरकार को आवेदन दें, सरकार के यहां कानूनन प्रावधान है, उनके पिता को सरकार परिवारिक कैद से रिहाई दिलाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि राजद पार्टी मे सियासी मजबुती और संपत्ति के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी को जो परिवारिक कैद मिला है। ये आरोप उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव अपने परिवार और पार्टी के लोगों पर लगा रहे हैं। अरविंद जी ने कहा कि तेजप्रताप यादव इल्जाम लगा रहे हैं कि परिवार के चार पांच लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद का बनने का चाहत रखते हैं, उन्हीं लोगों ने उनके पिता को कैद कर लिया है।
बीजेपी नेता ने कहा कि एनडीए सरकार में सभी को न्याय मिलता है। मुख्यमंत्री जी न किसी को बचाते हैं, न किसी को फंसाते हैं, न्याय के लिए मशहूर हैं। एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र से चलती है। बीजेपी नेता ने कहा कि राजद विधायक और लालू प्रसाद जी के बड़े पुत्र तेज प्रताप जी के पिता श्री लालू प्रसाद जी से आग्रह है कि वे अपने बड़े पुत्र के साथ न्याय करें। तेजप्रताप जी कहीं भी आप देख लीजिए इतिहास बताता है, अगर न्याय होता तो महाभारत नहीं होता।
इसके अलावा बीजेपी नेता ने तेजप्रताप को एक और सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आप अपनी योग्यता को साबित कीजिए अपना दल बनाइए, अपने दल का नेता बनिए। राजद में जितना तेजस्वी जी का अधिकार है, उतना ही आपका है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप लालू प्रसाद जी के बड़े पुत्र हैं, दल पर सबसे पहला अधिकार उनका बनता है, वो सर्व गुण संपन्न हैं, उनमें लालू प्रसाद के सभी गुण कूट-कूट कर भरा हुआ है। इतिहास उठाकर देख लीजिए इस देश में राजा बनने के लिए अपने पिता को कैद खाने में डाल दिया गया था। आप इतिहास को दोहराने नहीं दीजिए अपने पिता को अपने साथ लाइए। माता-पिता का सेवा कीजिए और राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनिए।