नवादा में बाढ़ का कहर : लगातार बारिश होने से आहर बांध टूटा, जलमग्न हुआ गोविंदपुर बाजार, दुकानों में भी घुसा बाढ़ का पानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में पिछले 36 घंटे से लगातार रूक रूककर मुसलाधार बारिश होने से गोविंदपुर प्रखंड में हाल बेहाल है। गोविंदपुर बाजार स्थित युगल किशोर सिंह पुस्तकालय भवन के समीप का आहर का बांध टूट गया है। बांध तोड़कर आहर का पानी बाजार में घुस गया और काफी तेज रफफ्तार से बह रहा है। जिससे गोविंदपुर चौक पर जलमग्न हो गया। कई दुकानें में आहर का पानी घुस गया।

बाजार में सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को पानी में घुसकर समान , सब्जी खरीदारी करने के लिए जाना पड़ रहा है। सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग सड़क पर भरे पानी में चलने के लिए मजबूर हैं। बताया जाता है कि तेज बारिश के कारण पहाड़ से तेज रफ्तार से पानी गिरा जिसे आहर की बांध सह नहीं सका और बांध टुटकर पानी तेज रफ्तार से बाजार में घुस गया जिससे बाजार जलमग्न हो गया।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article