NEWSPR डेस्क। पटना में सोमवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने पटना जंक्शन गोलम्बर पर लखीमपुर खीरी मामले को लेकर नारे लगाते हुए एक आक्रोशपूर्ण प्रतिरोध मार्च निकाला। यह मार्च डाक-बंगला चौराहे पर जाकर एक प्रतिरोध सभा में बदल गया। मार्च में शामिल प्रदर्शनकारी हत्याकांड के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उन पर हत्या का मुकदमा चलाने , केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने तथा लखीमपुर-खीरी हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे।
प्रतिरोध मार्च में शामिल प्रमुख लोगों में किसान महासभा के नेता उमेश सिंह , किसान खेत मजदूर संगठन के नेता मणिकांत पाठक , बिहार राज्य किसान सभा (जमाल रोड) के सोने लाल प्रसाद , खेत मजदूर किसान सभा के नन्द किशोर सिंह , बिहार राज्य किसान सभा के रविन्द्र नाथ राय ,जय किसान आन्दोलन के अनूप कुमार , खेत मजदूर सभा के विधायक गोपाल रविदास , स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच के रामजीवन प्र. सिंह, गन्ना उत्पादक संघ के विधायक बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता आदि ने पुतला दहन के बाद हुए प्रतिवाद सभा को संबोधित किया ।
प्रतिरोध मार्च में शामिल अन्य उल्लेखनीय लोगों में भाकपा( माले) विधायक महबूब आलम , मजदूर नेता गजनफर नवाब , रणविजय कुमार , आर एन ठाकुर, सूर्यकर जीतेन्द्र , मनोज चन्द्रवंशी , आकांक्षा प्रिया , महिला नेत्री सरोज चौबे , शशि यादव,अनामिका के अलावा कई अन्य थे। इनके अलावे दर्जनों किसान और मजदूर नेता कार्यकर्ता शामिल थे।