NEWSPR डेस्क। आरा में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। यहां अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है। एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा जख्मी है। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के जगजीवन हॉल्ट के समीप की है।
मृतक युवक गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव का रहनेवाला सोनु पासवान था। वह अपने दोस्त अनिल चौधरी के साथ देर शाम जगजीवन हॉल्ट की ओर गया था। तभी बदमाशों ने गोली मार दी और अंधेरे का फायदा उठा भाग निकले। गोलीबारी के बाद इलाके में सनसनी मच गई।
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी। घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन घटनास्थल पहुंचे और दोनों को दोनों को आरा सदर अस्पताल ले गये। हालंकि रास्ते में ही सोनू की मौत हो गई। वहीं अनिल को गंभीर रूप से जख्मी हाल में बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
मृतक युवक के परिजनों ने आरा सदर अस्पताल से शव लेकर चले गये। पुलिस उन्हे रोकने की बहुत कोशिश की, पर वो नहीं माने। आक्रोशित लोगों ने चंदवा के समीप पासवान चौक पर रोड जाम कर दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।