NEWSPR डेस्क। नवादा के रजौली अनुमण्डल कार्यालय में सिरदला प्रखण्ड के दो जिला परिषद सीट पर 6 एवं मेसकौर प्रखण्ड से एक जिला परिषद सीट पर 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। कार्यपालक दंडाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार शर्मा ने बताया कि सिरदला एवं मेसकौर प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य के लिए 5 अक्टूबर से नामांकन शुरू हुआ है।
वहीं नामांकन के तीसरे दिन सिरदला प्रखण्ड के जिला परिषद निर्वाचन संख्या 7 से झगरी बिगहा निवासी नीरज कुमार की पत्नी सिंकी कुमारी और सिरदला निवासी राजकुमार भारती की पत्नी पिंकी भारती एवं जिला परिषद निर्वाचन संख्या 8 से सिरदला के तकिया गांव निवासी रामवृक्ष चौधरी की पत्नी बसंती देवी,राजेंद्र राजवंशी की पत्नी शारदा राजवंशी,सुरेंद्र रविदास की पत्नी कांति देवी व मनोज रविदास की पत्नी सावित्री देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं नामांकन के पहले दिन 5 अक्टूबर को जिला परिषद निर्वाचन संख्या 7 से रुस्तमपुर निवासी अर्जुन मांझी की पत्नी साबो देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल की थी। मेसकौर प्रखण्ड के जिला परिषद निर्वाचन संख्या 6 से गुरुवार को सतुआ गांव निवासी बाजो रविदास के पुत्र गणेश रविदास एवं रेपुरा निवासी अंतु पासवान के पुत्र दिनेश कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती के साथ भरपूर जनसमर्थन देखने को मिला नामांकन के बाद समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया एवं जीत के नारे लगाए गए। वहीं नामांकन के दूसरे दिन 6 अक्टूबर को मेसकौर प्रखण्ड से जातक राजवंशी के पुत्र सुरेंद्र राजवंशी, जगदीश राजवंशी की पत्नी कौशल्या देवी एवं गुरु सहाय रविदास के पुत्र विष्णु देव रविदास ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था।बताते चलें कि सिरदला एवं मेसकौर प्रखंड में 11 अक्टूबर तक नामांकन किया जाना है।दाखिल नामांकन पर्चा की समीक्षा 12 से 16 अक्टूबर तक समीक्षा की जानी है।नामांकन वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 अक्टूबर को किया जाना है। मतदान 3 नवंबर एवं मतगणना 13 और 14 नवंबर को किया जाना है।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट