NEWSPR डेस्क। भागलपुर में गुरुवार को मनाली चौक के पास करीब 600 से 700 आईटीआई के छात्रों ने परीक्षा न होने से आक्रोशित होकर रोड जाम कर दिया। छात्रों का कहना है कि सभी छात्र आईटीआई का ऑनलाइन एग्जाम देने आए थै। 2 दिन से सिर्फ केंद्र पर उनका अटेंडेंस बनता था और उसे घर भेज दिया जाता था, हवाला यह दिया जाता था कि सिस्टम में क्वेश्चन शो नहीं कर रहा है। इस कारण से सारे परीक्षार्थी काफी मायूस हो जाते थे।
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया 2 दिन से लगातार चल रहा था, सारे छात्र सत्र 2018-20 के छात्र हैं। बता दें कि अभी तक दो बार आईटीआई की यह परीक्षा स्थगित हो चुकी है। परीक्षा स्थगित होने का कारण भी यही रहा है की सिस्टम में आपका क्वेश्चन शो नहीं कर रहा। फिर लगातार दो दिन यही रवैया छात्रों को बर्दाश्त नहीं हुआ और वह रोड पर उतर आए।
उनकी मांग है कि छात्रों को परीक्षा ढंग से देने दिया जाए। उन्हें अनुपस्थिति दिखाकर फिर से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है और पैसे लिए जाते हैं जो गलत है। छात्रों का यह भी कहना था कि कोई कटिहार कोई पूर्णिया कोई मधेपुरा कोई बांका कोई कहलगांव से यहां आते हैं और उन्हें घूम कर जाना पड़ता है।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता