अवैध नेपाली डीजल के कारोबार का भंडाफोड़: दलसिंहसराय पुलिस ने 6 ड्राम डीजल के साथ 6 लोगों को किया गिरफ्तार, नेपाल से सस्ते दामों में लेकर यहां बेचता था डीजल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दलसिंहसराय में मंगलवार सुबह एक ट्रक गैराज में नेपाली डीजल के अवैध कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन नेपाली टैंकर चालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तकरीबन 6 ड्राम से 12 सौ लीटर डीजल के साथ चार तेल टैंकर और 6 मोटरसाइकिल जब्त किया है। गिरफ्तार लोगों में नेपाल के कैतोरा निवासी टैंकर चालक सुदर्शन कुमार, संतोष कुमार, सुमन कुमार के साथ गैराज से केवटा निवासी अजित कुमार, अनिल कुमार और ढेपुरा निवासी श्रीकांत कुमार हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश को गुप्त सूचना के आधार पर ढेपुरा स्थित एक गैराज में तेल कटींग का काम जारी है। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैराज में छापेमारी की तो वहां से छह ड्राम में तकरीब 12 सौ लीटर डीजल बरामद हुआ। वहां मैजूद लोग नेपाली तेल टैंकर के सर्विस तेल टैंकी से पाइप के माध्यम से तेल निकाल रहे थे। जिसे लेकर थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।

नेपाल से टैंक में अधिक डीजल लाकर बेचता था चालक

गिरफ्तार लोगों के अनुसार नेपाल में डीजल का रेट 68 रुपये है। भारत में वही डीजल 100 रुपये लीटर बिकता है। बरौनी से तेल लेने आनेवाला टैंकर चालक अपनी टैंकर की खपत से अधिक डीजल नेपाल के पट्रोल पंप पर भरवाता था। जिसे वह दलसिंहसराय में कुछ अवैध कारोबारी के पास 10 से 15 रुपये अधिक रेट लेकर बेच देता था। गिरफ्तार चालक के अनुसार टैंकर की टंकी में दो से ढाई सौ लीटर तेल अधिक भरवाता था। जिसे वह दलसिंहसराय में बेचता था।

समस्तीपुर से मंटुन की रिपोर्ट

Share This Article