नालंदा में विजयादशमी के एक दिन बाद हुआ मूर्ती विसर्जन, भक्ति गानों पर झूमते हुए लोगों ने मां को दी विदाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 10 दिनों तक चलने वाला नवरात्र पूजा मूर्ति विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया। नालंदा जिले में प्राचीन परंपरा के अनुसार विजयदशमी के 1 दिन बाद शनिवार को श्रद्धापूर्वक पूरे जिले में मूर्ति विसर्जन किया गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्णिमा के दिन मूर्ति विसर्जन की अलग परंपरा है। नालंदा जिले में शनिवार को श्रद्धा पूर्वक मां के भक्तों ने भक्ति गानों पर झूमकर मां को विदाई दी। इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। गौरतलब है कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार के तरफ से दुर्गा पूजा और मूर्ति विसर्जन को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया था।जिसमे पूजा आयोजकों ने भी सरकार के आदेशों का पालन करते हुए शनिवार को मूर्ति विसर्जन किया।

मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन की तरफ से भी हर चौक चौराहों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। एहतियातन और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से प्रशासन के द्वारा सभी आयोजकों से दिन के 12:00 बजे तक मूर्ति विसर्जन करने की अपील की थी। दुर्गा मां के जयकारों से पूरा बिहार शरीफ इलाका गूंज उठा। माता के भक्तों ने इस बार पूरे देश से सोना महामारी को दूर करने के लिए प्रार्थना किया। इस बार सोना महामारी पर मां के श्रद्धालुओं का आस्था भारी पड़ गया राकेश दुर्गा पूजा को सफल बनाने में नालंदा जिला प्रशासन की भी अहम भूमिका रही।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट…

Share This Article