NEWSPR डेस्क। वामपंथ उग्रवाद से ग्रसित औरंगाबाद जिले में कुल 114 किलोमीटर की 17 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा । बीजेपी सांसद सुशील कुमार कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजुरी भी दे दी है । उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण पर कुल 1 अरब 23 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च होगें । उन्होंने कहा कि वामपंथ उग्रवाद प्रभावित इलाकों के लिये केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही सड़क निर्माण योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण हो जाने के बाद नक्सल प्रभावित दुर्गम इलाकों में आने जाने की सुविधा सहज हो जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस पहुंच उन गांवों में ग्रामीणों के बीच होगी साथ ही उन ग्रामीण किसानों को सहूलियत होगी जो किसान सब्जी फल तथा दूध को बाजारों तक आसानी से ले जा सके और इलाके का तेजी से विकास भी होगा