NEWSPR डेस्क। खगड़िया के बेलदौर प्रखंड में हो रहे पांचवे चरण का मतदान आज सुबह शुरू हो चुका है। यहां कुल 15 पंचायत में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम के 5 बजे तक चलेगा। मतदान को लेकर हर जगह ज़िला प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रसासन हर जगह अपनी डियूटी पर तैनात है।
मतदान के दौरान सैकड़ों महिलाऔर पुरुष मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग करने वोट देने पहुंचे हैं। बता दें कि मध्य विद्यालय सरस्वती नगर, इतमादी में बने दो मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिला मतदाताओं की अलग-अलग पंक्तियां हैं। पीठासीन पदाधिकारी एवं उनके सहयोगी तत्पर होकर मतदान करा रहे हैं।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों से भी फीडबैक लेते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान करवाने और क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया। ताकि विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके। वहीं कन्या विद्यालय कैंजरी में मतदाता का शिकायत भी सामने आया जहां बोटिंग रूम में बिजली नहीं होने के कारण मतदाता को कठिनाई का भी सामना करना पड़ा रहा।
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट