एम्बुलेंस सिखाने के चक्कर में पम्प चालक को मारा धक्का, रस्ते में तोरा दम, लोगों ने जमकर किया हंगामा और तोडफ़ोड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के खगौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक ने किसी दूसरे को एंबुलेंस सिखाने के चक्कर में सरकारी पंप संचालक गणेश ठाकुर को जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से गणेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज करने के लिए जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो वहां सारे स्टाफ और नर्स नदारद मिले. घायल को लेकर घंटो डॉक्टर और नर्स का इन्तज़ार करते रहे पर घायल का इलाज नही हो सका.

लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए. लेकिन पीएमसीएच पहुँचने के पहले ही गणेश ठाकुर की मौत हो चुकी थी. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने खगौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. वहीं शव को खगौल थाना रोड पर रखकर आगजनी कर हंगामा करने लगे. बाद में शव को लेकर के एन एच 30 को भी जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि जो आरोपी है उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसे कड़ी सजा दी जाए. घटना में इस्तेमाल एंबुलेंस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुँच लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article