प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने जलसंसाधन मंत्री को लिखा पत्र, इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की मांग की

Sanjeev Shrivastava

सन्नी झा, पटना

पटना: बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा को पत्र भेजकर महानंदा वाटर बेसिन प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

गुंजन पटेल ने पत्र के माध्यम से जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर से भीषण बाढ़ आने की आशंका लगातार बनी हुई है। कुछ क्षेत्रों की नदियों का जलस्तर खतरे की निशान के ऊपर भी जा चुका है। इस तैरती सुशासन से तमाम बिहारवासी काफी चिंतित एवं परेशान हैं। एक बार फिर से महानंदा नदी एवं अन्य नदियां उफान पर है। सीमांचल और खासकर किशनगंज एक बार फिर से एक बड़ी प्राकृतिक आपदा के किनारे खड़ा है। लेकिन कुशल प्रबंधन एवं प्रशासनिक सक्रियता के माध्यम से इस तबाही से बचा या कम अवश्य किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट योजना तैयार की थी, जो वर्षों से अधर में है। यदि यह योजना संचालित हो जाए तो इस क्षेत्र की जनता को बाढ़ की त्रासदी से निजात मिल सकती है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि पिछले छह वर्षों में इस प्रोजेक्ट में कोई विशेष प्रगति नहीं देखने को मिला है।

कांग्रेस नेता एवं किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद ने भी संसद में इस मुद्दे को उठाया था, जिसके प्रति भी सरकार का उदासीन रवैया ही सामने आया है। गुंजन पटेल ने मंत्री से गुजारिश की है कि केन्द्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर इस प्रोजेक्ट को गति प्रदान प्रदान की जाए और साथ ही साथ इस प्रोजेक्ट को हुई आवंटित राशि एवं विलंब होने की वजहों को भी सार्वजनिक किया जाए।

Share This Article