NEWSPR डेस्क। कालीपूजा,दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शहर में भाईचारगी के साथ साथ हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातवरण में मनाया जा सके इसे लेकर रविवार को किशनगंज टाउन थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,गण्यमान्य व्यक्ति सहित समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए।
स्थानीय लोगों द्वारा समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के सामने अपनी अपनी राय रखी गयी। वहीं जिला प्रशासन द्वारा लोगों को हरसंभव मदद करनेका आश्वाशन दिया गया। एसडीएम शाहनवाज़ अहमद नियाजी ने कहा कि जिले में 242 घाटों को चिन्हित किया गया है,जहां पर हर्षोल्लास के साथ छठपूजा मनाये जाने की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार घाटों में एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया जाएगा। एसडीएम ने जनताओं से अपील कर कहा कि दीपावली पर्व के दौरान पटाखें का इस्तेमाल कम से कम करें ताकि हमारे पर्यावरण को कम से कम नुकशान पहुंचे।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट