NEWSPR डेस्क। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कोविड टीकाकरण सह टेस्टिंग सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह केंद्र 24 घंटे कार्य करेगी। यहां पालीवार कर्मियों की तैनाती की गई है।
टेस्टिंग एवं टीकाकरण की प्रक्रिया को वर्तमान में स्वैच्छिक रखा गया है। इस केंद्र की स्थापना से हवाई अड्डा पर आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी तथा वे आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं। इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जनरल विनायक मिश्रा केयर इंडिया के टीम लीडर मानसून मोहंती सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति को तेज करने तथा शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लक्की ड्रा का सुनहरा मौका प्रदान किया गया है। इसके तहत प्रतिभागी 8 नवंबर से 26 नवंबर के बीच कोविड-19 का दूसरा डोज लेकर लकी ड्रा से लाभान्वित हो सकते हैं। 28 नवंबर 2021 को लक्की ड्रा खोले जाएंगे।
पुरस्कार
-फर्स्ट प्राइज के रूप में बजाज पल्सर बाइक /होंडा एक्टिव।
-सेकेंड प्राइज के रूप में 32 इंच का एलइडी टीवी।
– थर्ड प्राइज के रूप में मोबाइल फोन।
– सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रेशर कुकर है।
जिन्होंने भी सेकेंड डोज का टीका नहीं लिया वे अविलंब अपने निकटतम केंद्र पर टीका लें। उन्हें लकी ड्रा का योग्य प्रतिभागी बनकर लाभ उठाया जा सकता है।
ये होगी प्रक्रिया
प्रत्येक योग्य प्रतिभागी को कोविन/ आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना है तथा अपने को निबंधित करना है। लकी ड्रा से लाभान्वित होने के लिए 26 नवंबर 2021 से पूर्व कोविड-19 का दूसरा टीका अवश्य ले लें। प्रतिभागी को अर्हता तिथि 8 नवंबर 2021 को 18 वर्ष होना चाहिए। अधिकृत कोविड वैक्सीनेशन केंद्र के माध्यम से लकी ड्रॉ हेतु अपना नाम पता मोबाइल नंबर रजिस्टर करें। वैध पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट/ आधार /पैन/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि है।