NEWSPR डेस्क। मुज़फ़्फ़रपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र गोरीगामा ग्राम में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब ग्रामीणों ने एक दलान में विशाल अजगर को देखा, देखते ही देखते लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर साफ को पकड़ा. बताया गया कि अजगर सांफ की लंबाई 10 फिट से ऊपर है।
वन विभाग के कॉर्डिनेटर रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वन संरक्षक सुधीर कुमार कर्ण मुजफ्फरपुर अंचल एवम वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय प्रकाश के निर्देश पर मुजफ्फरपुर अंचल की रेस्कु टीम द्वारा एक विशाल अजगर पकड़ कर लाया गया है । वन विभाग में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा इसकी लंबाई की मापी की गई जिसमें 10 फीट तक लंबा है और अनुमानित वजन लगभग 14 किलोग्राम है । इस विशालकाय अजगर को मीनापुर थाना अंतर्गत गोरीगामा ग्राम में राजेश्वर प्रसाद सिंह के दलान में था । उसकी लंबाई और ताकत के वजह से पकड़ने में काफ़ी मशक्त्त हुआ । इस टीम में रजनीश कुमार के साथ पवन कुमार मोती सहनी और सतीश कुमार उपस्थित थे।
मुज़फ़्फ़रपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट